लतिका पालीवाल ने संभाला नाथद्वारा सहायक कलक्टर का पदभार


लतिका पालीवाल ने संभाला नाथद्वारा सहायक कलक्टर का पदभार

सहायक कलक्टर नाथद्वारा का पद लंबे समय से रिक्त था

 
RAS Latika Paliwal

राजसमंद 31 जनवरी 2025 । राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) के 2024 बैच की नवनियुक्त अधिकारी लतिका पालीवाल ने सहायक कलक्टर नाथद्वारा का पदभार ग्रहण किया है। 

उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर निराकरण कर त्वरित राहत प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही वे अधिकाधिक प्रयासों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सहायक कलक्टर नाथद्वारा का पद लंबे समय से रिक्त था, जिस पर जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर लतिका पालीवाल को इस पद का कार्यभार दिया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal