उदयपुर 28 मई 2025 । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। गोवर्धन विलास स्थित तारा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में जिले में 40 इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन उदयपुर शहर विधायक तारा चंद जैन ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में वृद्धाश्रमों की मौजूदा प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और लघु कथा के माध्यम से बदलते पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों की कटुसत्यता को उजागर किया। कार्यशाला में 150 से अधिक वृद्धजन सम्मिलित हुए।
वरिष्ठजनों ने पुराने फिल्मी गीत गाकर अपनी यादों को ताजा किया और साथ ही योगाभ्यास भी करवाया गया, जिससे कार्यशाला का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। भारत सरकार के उपक्रम एलीमको द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के माध्यम से वरिष्ठजनों को व्हीलचेयर, नी बेल्ट, कमरबेल्ट का वितरण किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिले में 1 लाख 60 हजार से अधिक लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें 92 प्रतिशत लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन पूर्ण हो चुका है। शेष लाभार्थियों से ईमित्र के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवाने की अपील की।उन्होंने बताया कि जिले में दो वृद्धाश्रम केंद्र में राज्य सरकार की ओर से 50 वृद्धजनों को अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यशाला में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा, मनोचिकित्सक, आयुर्वेदाचार्य डॉ. विक्रम खराड़ी, आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने वरिष्ठजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, तारा संस्थान के कल्पना गोयल और दीपेश मित्तल ने संस्थान और वृद्धाश्रम केंद्र के बारे में की जानकारी दी।
सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के.के. चंद्रवंशी ने वरिष्ठ जन एवं बाल सहभागिता विषय पर उद्बोधन दिया। दिव्याषा केंद्र की व्यवस्थापिका नेहा, एडिशनल एसपी हितेश मेहता, सहायक निदेशक आरुषि जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज परमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी व छात्रावास अधीक्षक भी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal