उदयपुर 14 नवंबर 2021 । राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात जारी तबादला सूची में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए। नए आदेश के मुताबिक उदयपुर एसपी डॉ राजीव प्रचार को एसीबी ब्यूरो, जयपुर में तबादला कर आईपीएस मनोज कुमार चौधरी को उदयपुर एसपी की कमान सौंपी गई हैं। मनोज कुमार चौधरी उदयपुर में सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
इससे पहले मनोज कुमार चौधरी चितौड़गढ़ और राजसमंद में एसपी रहे हैं। वे जयपुर में DCP नार्थ और साउथ की कमान भी संभाल चुके हैं। वतर्मान में वह एसपी सीआईडी सीबी जयपुर की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे । वहीँ उदयपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजीव पचार का उदयपुर में करीब 10 माह का कार्यकाल रहा है।
इसी प्रकार आदेशों की अनुसार अलोक कुमार वशिष्ठ को महानिरीक्षक जेल जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस रेल्वेज़ जयपुर में, मनीष अग्रवाल-II को उप निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से तबादला कर जयपुर ग्रामीण का एसपी बनाया गया है। जबकि जयपुर ग्रामीण के वर्तमान एसपी शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। डॉ अमृता दुहान को पुलिस उपायुक्त (क्राइम) जयपुर से तबादला कर प्रतापगढ़ जिले का एसपी बनाया गया है। जबकि प्रतापगढ़ जिले के वर्तमान एसपी आदर्श सिद्धू को भीलवाड़ा जिले का एसपी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal