विधायक परमार ने किया नव सर्जित पुलिस चौकी बिलख का उद्घाटन


विधायक परमार ने किया नव सर्जित पुलिस चौकी बिलख का उद्घाटन

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर है

 
bilakh

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिधि, समाजसेवी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-जवान आदि उपस्थित रहे।

उदयपुर, 25 जून 2021। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व खेरवाड़ा विधायक डाँ दयाराम परमार ने शुक्रवार को केशरियाजी के गाँव बिलख में नव सर्जित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का कार्य पुलिस का हैं। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी जरूरी है, ताकि आपस में विश्वास कायम रहे। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं विस्तार करने का भी आश्वासन दिया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पुलिस और जनता का अच्छा सामंजस्य रहा तभी हम सफल रहे।

उन्होंने आग्रह किया कि हर व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाये। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा, उपप्रधान शंकरलाल कलासुआ, उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिंह, विकास अधिकारी हिगलाजदान चारण थे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिधि, समाजसेवी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-जवान आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal