Udaipur Update | उदयपुर शहर में मोबाइल कोविड वैक्सीनेशन सुविधा 15 नवम्बर से प्रारम्भ

Udaipur Update | उदयपुर शहर में मोबाइल कोविड वैक्सीनेशन सुविधा 15 नवम्बर से प्रारम्भ

मोबाइल वैक्सीन सेवा लेने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 8829008830 या 8829008831 इन नंबर पर फ़ोन करे
 
MOBILE VACCINE SERVICES IN UDAIPUR LAUNCHED VACCINE AT HOME
  • ऐसा मोहल्ला, कार्यालय जहाँ 10 या उससे अधिक नागरिको को 1st या 2nd डोज़ लगवानी है।
  • शारीरिक (जो चलने फिरने में असमर्थ है) अथवा मानसिक रूप से असमर्थ नागरिक।
  • 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकगण।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उदयपुर शहर के नागरिको के लिए 15 नवंबर से मोबाइल कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है ।

निम्नलिखित 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकगण इस सुविधा का लाभ ले सकते है;

  • ऐसा मोहल्ला, कार्यालय जहाँ 10 या उससे अधिक नागरिको को 1st या 2nd डोज़ लगवानी है।
  • शारीरिक (जो चलने फिरने में असमर्थ है) अथवा मानसिक रूप से असमर्थ नागरिक।
  • 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकगण।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 8829008830 या 8829008831 इन नंबर पर फ़ोन करे। फ़ोन करने के बाद आपको वैक्सीनैशन टीम द्वारा समय बता दिया जाएगा। उस नियत समय पर मोबाइल टीम द्वारा वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal