geetanjali-udaipurtimes

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में अब तक 500 से अधिक आवेदन

मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे एवं स्वयं सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ
 | 

उदयपुर 14 जनवरी 2025 । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत राज्य सरकार ने ‘‘सभी को आवास’’ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्वे प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सर्वेयरों की नियुक्ति करते हुए, पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण किये जाने अथवा लाभार्थी स्वयं के स्तर पर मोबाइल एप्प के माध्यम से स्वयं का सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपना पंजीकरण करा सकते है। आदिनांक तक उदयपुर एवं सलूंबर जिले के 500 से अधिक पात्र/आवासहीन परिवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ‘‘आवास प्लस 2024 मोबाइल एप्पलीकेशन‘‘ का उपयोग कर वंचित पात्र परिवारों के लिये सर्वेक्षण प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में गाइडलाइन (एसओपी) जारी की गई है। इस योजना में पात्र परिवार ‘‘आवास प्लस 2024 मोबाईल एप्पलीकेशन‘‘ के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकेंगे। इस हेतु मंत्रालय द्वारा पात्र परिवारों हेतु नये मापदण्ड निर्धारित किये गये है। योजनान्तर्गत परिवार के किसी एक सदस्य को लाभार्थी के रूप में चयन किया जाएगा, परिवार में महिला सदस्य होने की स्थिति में महिला को ही लाभार्थी बनाया जाएगा, महिला नहीं होने की स्थिति में परिवार के अन्य किसी भी सदस्य को लाभार्थी बनाया जा सकता है।

इस योजना में पात्र परिवार दो तरह से आवेदन कर सकेंगे, प्रार्थी स्वयं ‘‘आवास प्लस 2024 ऐप‘‘ के माध्यम से आवेदन कर सकता है एवं दूसरे तरीके में ग्राम पंचायत में नियुक्त सर्वेयर के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। प्रार्थी को इस हेतु अपने दस्तावेज अपलोड कर फेस ऑथेन्टिकेशन कराना होगा। आवेदन उपरांत मामलों का सत्यापन विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकृत अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सत्यापन केवल ‘‘आवास प्लस 2024 ऐप‘‘ का उपयोग कर किए जायेंगे।

ग्राम सभा में सत्यापन के लिये सूची भेजने से पहले, यह सुनिश्चित किया जायेगा कि परिवार का जॉब कार्ड विवरण सही है। ग्राम सभा में सत्यापन उपरांत विकास अधिकारियों के माध्यम से जिला अपीलेट समिति को प्रस्तुत करने के उपरांत सूची की समीक्षा की जाऐगी। जिला अपीलेट समिति द्वारा अनुमोदित सूची को अंतिम सूची माना जायेगा।

लाभार्थी को स्वयं सर्वे में समस्त सूचनाएं सही प्रकार से भरनी होगी, गलत सूचना भरे जाने पर समस्त जिम्मेदारी लाभार्थी स्वंय की होगी। सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल एप्प पर आवास का डिजाइन के विकल्प भी उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसमें उपयोगकर्ता द्वारा कोई भी आवास डिजाइन चुन सकता है। इसमें यह भी महत्वपूर्ण है की लाभार्थी स्वयं द्वारा एक एंड्रॉयड मोबाइल से एक ही बार सर्वे कर सकता है। स्वयं सर्वे अथवा सर्वेयर द्वारा सर्वे करने के दौरान प्रमुख आवश्यक दस्तावेज जिसमें परिवार के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं भूमि से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। सर्वे पूर्ण होने के अन्त में सर्वे अपलोड करना आवश्यक होगा, अन्यथा सर्वे पूर्ण नहीं होगा। लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।

‘‘लाभार्थी द्वारा सर्वे अपलोड किये जाने के पश्चात पंजीकृत सर्वे कर्ता द्वारा लाभार्थी के सर्वे को सत्यापित करना होगा एवं सभी दस्तावेज जांच करने के उपरान्त जांच सूची ग्राम सभा से अनुमोदन किया जाना आवश्यक होगा। विभिन्न स्तर के अधिकारियों का कुछ प्रकरणों का सत्यापन भी किया जावेगा। सर्वे कार्य फील्ड में प्रारम्भ हो गया है। पात्र व्यक्ति स्वयं भी अपने मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे कर आवेदन सबमिट कर सकता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु सर्वेयर नियुक्त किया गया है जो स्वयं भी दिशा निर्देश एवं गाइडलाइन के अनुसार सर्वे कर रहे है। हमारा लक्ष्य कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे से वंचित नहीं रहे।’ - हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उदयपुर

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal