नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प


नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी की पहल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति

 
Road Mishap

उदयपुर 30 नवंबर 2024। प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने प्रदेश की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओं के विकास में सहयोग के लिए गत दिनों केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके पश्चात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इसमें उदयपुर जिले में नांदेश्वर -गोगुन्दा सड़क भी शामिल हैं। 

diya kumari

केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से राज्य सड़कों के विकास के लिए तथा सेतु बंधन योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत राशि से राज्य की 748.80 कि.मी की सड़कों का चौड़ाई करण एवं सुदृढीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में उदयपुर जिले में गोगुन्दा-मजावदा-उबेश्वर-धार-रामपुरा-सिसारमा-नयाखेड़ा-नांदेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग 58ई तक कुल 39 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढीकरण के लिए 65.25 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात है। केंद्र सरकार द्वारा 27 राज्य सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलना, राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal