geetanjali-udaipurtimes

नाथद्वारा विधायक की अनूठी पहल: हर विकास कार्य की शिला पट्टिका पर लगेगा QR कोड

स्कैन करते ही मिलेगी ठेकेदार, स्वीकृत और व्यय राशि की जानकारी, मौके पर ही कर सकेंगे शिकायत भी
 | 

नाथद्वारा 5 दिसंबर 2025। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने क्षेत्र में विकास कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने हेतु एक अभिनव डिजिटल पहल की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत अब क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक विकास कार्य के उद्घाटन बोर्ड पर एक विशेष QR कोड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा।

इस QR कोड को स्कैन करने पर नागरिक संबंधित परियोजना पर व्यय राशि, कार्य करने वाले ठेकेदार का नाम एवं विवरण, स्वीकृति और प्रगति से संबंधित जानकारी के साथ-साथ शिकायत, सुझाव अथवा प्रश्न की स्थिति में उत्तरदायी अधिकारी का संपर्क विवरण तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। यह व्यवस्था विकास कार्यों को अधिक पारदर्शी, सुगम और जन-सुलभ बनाते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर सतत निगरानी सुनिश्चित करेगी।

राजस्थान में किसी भी विधायक द्वारा इस प्रकार की पहल पहली बार की जा रही है, जिससे जनभागीदारी बढ़ेगी और परियोजनाओं की सार्वजनिक समीक्षा सरलतापूर्वक संभव होगी।

विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि उद्देश्य केवल विकास कार्य पूर्ण करना नहीं, बल्कि उन्हें उत्तरदायी, पारदर्शी और जनता के विश्वास के अनुरूप क्रियान्वित करना है, तथा QR कोड व्यवस्था इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। यह डिजिटल प्रयास नाथद्वारा क्षेत्र को तकनीक-संलग्न सुशासन एवं पारदर्शिता की नई पहचान प्रदान करेगा।  

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास आज

विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ शनिवार 6 दिसम्बर को कोठारिया मंडल क्षेत्र में विभिन्न लोकार्पण, शिलान्यास एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में प्रातः 11:00 बजे तकड़ियो का गुड़ा स्थित तकड़िया बावजी मंदिर परिसर में जनसुनवाई आयोजित होगी। इसके पश्चात 11:30 बजे गरियावास, रामपुर (पाखंड) में पानी की टंकी तथा लगभग 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

दोपहर 12:30 बजे सूर्यमंगरी, रामपुर (पाखंड) में पनघट योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी होगी, वहीं दोपहर 01:00 बजे केसर फार्म्स, रामपुर (पाखंड) में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित है।

दोपहर 02:00 बजे आकोदड़ा गांव के हाटा की चोकली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा तथा 02:30 बजे सालोर एवं मल्ला खेड़ी में अनेक कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इसके उपरांत 03:15 बजे मोगाना में विकास कार्य का शिलान्यास निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगा।

#Nathdwara #Rajasthan #Udaipur #Rajsamand #VishvarajSinghMewar #NathdwaraNews #RajasthanNews #DevelopmentWorks #Transparency #DigitalGovernance #QRCodeInitiative #GoodGovernance #PublicAccountability #UdaipurDivision #NathdwaraUpdates #RajasthanUpdates #GovernmentInitiative #PublicMonitoring #MLAInitiative #SmartGovernance

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal