एनआईसी के मजहर हुसैन, स्वीप के पुनीत शर्मा व बीएलओ देवीलाल राज्य स्तर पर सम्मानित

एनआईसी के मजहर हुसैन, स्वीप के पुनीत शर्मा व बीएलओ देवीलाल राज्य स्तर पर सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिला सम्मान

 
national voters day

उदयपुर 25 जनवरी 2022 । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल समारोह में उदयपुर जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम सिटी अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष सहित अन्य विभागों के अधिकारी डीओआईटी के वीसी रूम से जुडे़। जिले में सभी उपखंड से भी अधिकारी इस समारोह में वीसी के माध्यम से जुडे़।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया। इनमें उदयपुर जिले से एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, मुख्य आयोजना अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंबाघाटी के अध्यापक व बीएलओ देवीलाल गमेती को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से कलक्टर ताराचंद मीणा ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

जिला स्तर पर इन्हें मिला सम्मान

उदयपुर जिले में निर्वाचन से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत, महिला अधिकारिता विभाग, उदयपुर के उपनिदेशक संजय जोशी, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की सहायक आचार्य डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. मंजु फडिया, डॉ. कुलदीप फडिया, पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एण्ड रिसर्च युनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. कृष्णकान्त दवे, रा.उ.मा.वि. भीमल के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर भव्या आमेटा, कर्मवीर सेवा संस्थान के सचिव लक्ष्मण गोरण सहित अन्य कर्मचारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर, ईएलसी प्रभारी, विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 

एडीएम सिटी अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष और उपखंड अधिकारी गिर्वा आईएएस सलोनी खेमका ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर 9 पंजीकृत मतदाताओं ईपिक डाउनलोड भी करवाया गया।

कलक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। कलक्टर मीणा ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal