स्मार्ट सिटी के नवनियुक्त सीईओ नीलाभ सक्सेना ने संभाला पदभार

स्मार्ट सिटी के नवनियुक्त सीईओ नीलाभ सक्सेना ने संभाला पदभार

सीईओ नीलाभ सक्सेना इससे पहले भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्रधिकरण अलवर में सीईओ पर कार्यरत थे

 
स्मार्ट सिटी के नवनियुक्त सीईओ नीलाभ सक्सेना ने संभाला पदभार

शहर में जो बड़े स्तर पर काम चल रहे है उनको समय पर करने और गति देने की  जरुरत है-सीईओ नीलाभ सक्सेना

उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी बोर्ड के नवनियुक्त सीईओ नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को पदभार संभाला। वे स्मार्ट सिटी के पहले स्वतंत्र सीईओ है। सीईओ नीलाभ सक्सेना इससे पहले भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्रधिकरण अलवर में सीईओ पर कार्यरत थे।  

सीईओ नीलाभ सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों को गति देना उनका लक्ष्य है। शहर में जो बड़े स्तर पर काम चल रहे है उनको समय पर करने और गति देने की  जरुरत है।

आपको बता दे कि अभी तक नगर निगम के आयुक्त और सीईओ जिला परिषद ही सीईओ स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी निभाते हुए आ रहे थे। सीईओ नीलाभ सक्सेना ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से और लॉकडाउन में बनी परिस्थितियों के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक अपने घर चले गए थे। उस कारण अन्य प्रोजेक्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी के कामों की स्पीड पर भी काफी असर पड़ा है। लेकिन जल्द ही स्थिति सुधरने लगेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal