24 से 26 अप्रैल की रात्रि तक जिला मुख्यालय पर होगी रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं


24 से 26 अप्रैल की रात्रि तक जिला मुख्यालय पर होगी रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं

दूरस्थ स्थानों से आने वाले मतदान कर्मियों को नही पड़ेगा भटकना
 
election

उदयपुर 23 अप्रेल 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों हेतु रात्रि विश्राम एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु मतदान कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ को निर्देश जारी किए है।

जारी निर्देशानुसार मतदान दलों में जाने हेतु दूरस्थ क्षेत्रों से 24 अप्रैल को रात्रि में उदयपुर आने वाले तथा मतदान समाप्ति के पश्चात दिनांक 26 अप्रैल को रात्रि में उदयपुर जिला मुख्यालय पर रुकने वाले मतदान दलों के कार्मिकों हेतु प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था से समन्वय के जरिए 24 अप्रैल एवं 26 अप्रेल को जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं रहेगी।

आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल से आने वाले कार्मिक रेती स्टेण्ड स्थित आवरी माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन में रात्रि विश्राम कर पाएंगे, यहां 100 कार्मिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ सहायक विनोद अग्रवाल मोबाइल नंबर 9460251901 है। विधानसभा क्षेत्र सलूंबर से आने वाले कार्मिक सूरजपोल स्थित फतेह मेमोरियल रात्रि विश्राम कर पाएंगे, यहां 100 कार्मिकों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी तथा प्रभारी वरिष्ठ सहायक निकिता जैन मोबाइल नंबर 8209782486 है।

मावली, गोगुंदा एवं वल्लभनगर से आने वाले कार्मिक उदियापोल स्थित मीराबाई शिवाजी नगर सामुदायिक भवन में रात्रि विश्राम कर पाएंगे, यहां भी 100 कार्मिकों के ठहरने की व्यवस्था है, प्रभारी अजय गहलोत मोबाइल नंबर 9166716066 है। इसी प्रकार खेरवाड़ा से आने वाले कार्मिक पारस चौराहे के पास स्थित गुजराती समाज धर्मशाला में रात्रि विश्राम कर पाएंगे। यहां 80 कार्मिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, यहां प्रभारी मदन वैष्णव मोबाइल नंबर 9587488651 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार विश्राम स्थलों पर मौसम के अनुसार बिस्तर, तकिया, पीने के पानी, नहाने के पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही मतदान दल रवानगी स्थल एवं ईवीएम संग्रहण स्थल पर चल शौचालय की सुविधा भी स्थापित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। 

मतदान दलों में नियोजित कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल के नजदीक चिन्हित स्थल से एमएलएसयू में गेट तक लाने तथा आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय के विभिन्न बस स्टॉप से 25 अप्रैल की सुबह जल्दी मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को एमएलएसयू मेन गेट तक लाने ले जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जलपान व्यवस्था, सुगम आवागमन हेतु निश्चित समय अंतराल पर रोडवेज व्यवस्था आदि हेतु भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal