प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर नो फ्लाई जोन घोषित


प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर नो फ्लाई जोन घोषित

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, 9 को आएंगे पीएम

 
Narendra Modi, the Prime Minister of India inaugurated the Al Jamea-tus-Saifiyah Arabic Academy, a premier educational institution of the Dawoodi Bohra community at Mumbai today.in the presence of Syedna Mufaddal Saifuddin HEad Priest of Dawoodi Bohra community

उदयपुर 7 नवम्बर 2023। आगामी 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उदयपुर जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया है।

जारी आदेश के अनुसार 9 नवम्बर 2023 को उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए सुबह 6 बजे से आगामी 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे इत्यादि की उड़ान पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा। 

आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal