डिस्चार्ज से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं


डिस्चार्ज से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं

कोरोना सैंपलिंग को लेकर नए निर्देश जारी

 
corona
बुखार, खांसी, सिर दर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, गंध व स्वाद महसूस न होना, थकान व दस्त के लक्षण वाले मरीजों को कोरोना संदिग्ध माना जाएगा। 
 

उदयुपर, 5 मई 2021 । कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए आईसीएमआर ने सैंपलिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार एक बार आरटीपीसीआर टेस्ट में पाॅजिटिव पाए गए रोगियों के स्वस्थ होने पर दुबारा आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं है। अस्पताल में भर्ती आरटीपीसीआर पाॅजिटिव रोगी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी नहीं है। 

ये लक्षण तो कोरोना संदिग्ध 

नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बुखार, खांसी, सिर दर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, गंध व स्वाद महसूस न होना, थकान व दस्त के लक्षण वाले मरीजों को कोरोना संदिग्ध माना जाएगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal