दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन


दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन

विधानसभा आम चुनाव- 2023

 
bye election

उदयपुर 31 अक्टूबर 2023 । विधानसभा आम चुनाव - 2023 की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को भी उदयपुर जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ। 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि अधिसूचना लागू होने के साथ ही आगामी 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 

चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से नाम निर्देशन पत्र की प्रति प्राप्त कर पूर्ण रूप से भर कर अपेक्षित दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकेंगे। सुविधा पोर्टल से भी नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराकर उसकी हार्ड कॉपी रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत की जा सकती है। रविवारीय अवकाश के दिन नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal