उदयपुर, 25 जुलाई 2023। राजस्व विभाग (ग्रुप-1) ने उदयपुर जिले में नवगठित उप तहसील खेरोदा और नवसृजित पटवार मंडलों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही उपतहसील खेरोदा और पुनर्गठित तहसील भीण्डर की तस्वीर साफ हो गई है।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नवगठित उपतहसील खरोदा में भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त खेरोदा पूर्ण तथा कुण्डई और भीण्डर का आंशिक भाग रहेगा। इसके तहत पटवार मंडल खेरोदा, बग्गड़, अमरपुरा खा., भोपाखेड़ा, कुंथवास व बांसड़ा के क्षेत्राधिकार की कुल 27 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। उपतहसील का कुल क्षेत्रफल 9615 हैक्टेयर है। इसी प्रकार पुनर्गठित भीण्डर तहसील में भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त भीण्डर के भीण्डर, चारगदिया, केदारिया व वाणिया तलाई, बडगांव के बडगांव, वरणी, वाना व बरोडिया तथा कुण्डई वृत्त के कुण्डई, सिंहाड़, सवना व धावडिया पटवार मंडल की कुल 65 पंचायतें शामिल रहेंगी। भीण्डर तहसील का कुल क्षेत्रफल 24484 हैक्टेयर रहेगा।
77 नए पटवार मंडल गठित
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में विभाग ने उदयपुर जिले में कुल 77 नवीन पटवार मंडलों का भी गठन किया है। इसमें गोगुन्दा तहसील में सूरजगढ़, राव मादड़ा, घणावल, झालों का कलवाना, रोयड़ा व जेमली, कुराबड़ में रामज व वसु, वल्लभनगर में कच्छेर, मोरजाई, मंदेसर, सराय व पिण्डोलिया, लसाडिया में ढाईखेड़ा व शोभजी का गुड़ा, भीण्डर में नांगलिया, सेमारी में कालीघाटी व उदात फला तथा गिर्वा में मनवा खेड़ा, देवाली, चणबोरा, अमरपुरा, मोरेला, पोपल्टी व बेडवास में नवीन पटवार मंडल सृजित किए गए हैं।
इसी प्रकार बड़गांव तहसील में सरे, घोडानकला, रेबारियों का गुड़ा, बेदला खुर्द, ऋषभदेव में गुमानपुरा, नलापिपला, रजोल, सोमावत, कानोड़ में बोरतलाई व खेड़ी, मावली में तुलसीदासजी की सराय, धुणीमाता, कोटड़ा में बेड़ाधर, देहरी, अमरिया, बिलवन, खाम, जुनापादर, सुलाव, बाखेल, निचली सुबरी, उपलावास व लुहारथा, सराड़ा में नाल अलंकार, नईझर, सर्सिया, सेपुर, खोड़ीमहुड़ी, खेरवाड़ा में मगरा, हीका, बाघपुर व पलसिया, झाड़ोल में अडोल, ढढावली, सैलाना, सलदरी व रिछावर, माणस, कोचला, भैसाणा व अंबावी, सलूम्बर में जवारड़ा, कांट, प्रतापपुरा, डांगीवाड़ा, लांबी डूंगरी व नोली, झल्लारा में खोलड़ी, माण्डली व समोड़ा तथा नयागांव में खेडाघाटी व घाटी पटवार मंडल सृजित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal