उदयपुर 20 नवंबर 2023 । विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन आयोग की पहल पर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध कराई गई होम वोटिंग सुविधा का चिन्हित मतदाताओं ने उत्साह से लाभ लिया। होम वोटिंग का प्रथम चरण रविवार को संपन्न हुआ। इसमें होम वोटिंग के लिए चिन्हित कुल मतदाताओं का 95.54 प्रतिशत से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र में अपनी आस्था प्रकट की।
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई है। उदयपुर जिले में कुल 3814 बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन ने होम वोटिंग का ऑप्शन चुना था।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 14 से 19 नवम्बर तक होम वोटिंग का प्रथम चरण हुआ। इसमें कुल 3286 चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों में से 3131 तथा 528 दिव्यांगजन में से 513 ने मताधिकार का उपयोग किया। 95 चिन्हित बुजुर्ग तथा 13 दिव्यांगजन मतदान दल के घर पहुंचने पर अनुपस्थित पाए गए। वहीं 60 वरिष्ठ नागरिकों और 2 दिव्यांगजन की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने और पोस्टल बैलेट जारी होने के बाद मृत्यु हो चुकी है। अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के लिए द्वितीय चरण सोमवार से प्रारंभ होगा।
विधानसभा वार मतदान
होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में 374 में से 364, झाडोल में 425 में से 393, खेरवाड़ा में 352 में से 337, उदयपुर ग्रामीण में 287 में से 267, उदयपुर में 482 में से 461, मावली में 419 में से 396, वल्लभनगर में 750 में से 721 तथा सलूम्बर में 197 में से 192 वरिष्ठ नागरिकों ने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी प्रकार दिव्यांगजन में गोगुन्दा में 81 में से 80, झाडोल में 72 में से 70, खेरवाड़ा में 95 में से 86, उदयपुर ग्रामीण में 52 में से 52, उदयपुर में 37 में से 37, मावली में 53 में से 52, वल्लभनगर में 105 में से 103 तथा सलूम्बर में 33 में से 33 दिव्यांगजन ने मतदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal