पंचायती राज चुनाव 2020: प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न


पंचायती राज चुनाव 2020: प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
 

गांवों की सरकार बनाने में दिखा भारी उत्साह
 
 
पंचायती राज चुनाव 2020: प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
सुबह से शाम तक लगी रहीं कतारें, हर वर्ग ने निभाई अपनी भागीदारी
 

उदयपुर, 17 जनवरी 2020 । पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत जिले की बड़गांव, भीण्डर, वल्लभनगर व कोटड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। गांवों की सरकार बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया। हर मतदान केन्द्र पर सुबह से शाम तक लम्बी-लम्बी कतारे देखी गई। यहीं नहीं हर वर्ग ने लोकतंत्र के प्रति अपनी भागीदारी निभाने में पूर्ण उत्साह दिखाया।

सर्दी के मौसम के बावजूद भी कोई लाठी के सहारे मतदान केन्द्र तक पहुंचा तो कोई अपने परिजन का हाथ थाम। विशेष योग्यजन भी व्हील चेयर के माध्यम से वोट डालने पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाए समूह के साथ मतदान करने केन्द्र पर पहुंची। वहीं युवाओं का जोश भी हर मतदान केन्द्र पर देखा गया। हर मतदान केन्द्र पर दिनभर मेले सा माहौल रहा। वहीं शहर के समीप सापेटिया स्थित मतदान केन्द्र पर एक दुल्हन ने भी वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया।

प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर स्काउट-गाइड के प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन किया।

सूरज की गर्मी के साथ बढ़ता गया रूझान

शुक्रवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान सूर्यदेवता की गति के साथ बढ़ता गया। सुबह 10 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर भीण्डर में 8.31, कोटड़ा में 6.84, वल्लभनगर में 8.40, बड़गांव में 9.81 व औसत 8.28 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भीण्डर में 22.29, कोटड़ा में 19.55, वल्लभनगर में 23.12, बड़गांव में 23.97 व औसत 22.07 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। 

वहीं अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त आंकड़ो के तहत भीण्डर में 45..79, कोटड़ा में 49.67, वल्लभनगर में 49.22, बड़गांव में 49.04 व औसत 48.60 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। सायं 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भीण्डर में 52.09, कोटड़ा में 66.19, वल्लभनगर में 69.11, बड़गांव में 67.19 व औसत 66.21 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub