मुख्यमंत्री की गाँधी ग्राउंड में सभा के दौरान 14 दिसंबर को पार्किंग व्यवस्था


मुख्यमंत्री की गाँधी ग्राउंड में सभा के दौरान 14 दिसंबर को पार्किंग व्यवस्था

रेल्वे ट्रेनिग इन्स्टीट्युट सुखाडिया सर्कल में जाकर पार्किग करेगे
 
City Bus Issue: Operators have to Ensure Parking Spaces for Buses

उदयपुर 12 दिसंबर 2024। दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गांधी ग्राउण्ड उदयपुर में सभा के दौरान आने वाले लाभार्थियों को लाने वाली बसों व जीपो का रूट व उनकी पार्किग व्यवस्था रूट व उनकी पार्किग निम्नानुसार रहेगी:-

01. झाडोल, फलासिया, ओगणा की तरफ से आने वाली बसे व छोटे चार पहिया वाहन, नया खेडा से अमरगढ-बलीचाबाईपास-गीताजंली चौराहा-ठोकर-कुम्हारों का भट्टा से दुर्गा नर्सरी - शास्त्री सर्कल-कोर्ट चौराहा-चेतक सर्कल से पहाडी बस स्टेण्ड पर लाभार्थियों को उतारकर मीरा गर्ल्स कॉलेज होते हुए रेल्वे ट्रेनिग इन्स्टीट्युट सुखाडिया सर्कल में जाकर पार्किग करेगे ।

02. खेरवाडा, ऋषभदेव, टीडी, परसाद की तरफ से आने वाली बसे व छोटे चार पहिया वाहन बलीचा बाईपास - गीताजंली अस्पताल - प्रतापनगर चौराहा- ठोकर - कुम्हारों का भट्टा से दुर्गा नर्सरी - शास्त्री सर्कल - कोर्ट चौराहा - चेतक सर्कल से पहाडी बस स्टेण्ड पर लाभार्थियों को उतारकर मीरा गर्ल्स कॉलेज होते हुए रेल्वे ट्रेनिग इन्स्टीट्युट सुखाडिय सर्कल में जाकर पार्किग करेगे ।

03. भीण्डर, वल्लभनगर, डबोक, फतहनगर, मावली, कुराबड से आने वाली बसे व छोटे चार पहिया वाहन प्रतापनगर चौराहा- ठोकर कुम्हारों का भटटा से दुर्गा नर्सरी - शास्त्री सर्कल-कोर्ट चौराहा - चेतक सर्कल से पहाड़ी बस स्टेण्ड पर लाभार्थियों को उतारकर मीरा गर्ल्स कॉलेज होते हुए रेल्वे ट्रेनिग इन्स्टीट्युट सुखाडिया सर्कल में जाकर पार्किग करेगे ।

04. गोगुन्दा, सायरा, बेकरिया से आने वाली बसे व छोटे चार पहिया वाहन बडगॉव–साइफन तीराहा - फतहपुरा चोराहा - सुखाडिया सर्कल - कोर्ट चोराहा-चेतक सर्कल से पहाडी बस स्टेण्ड पर लाभार्थियों को उतारकर मीरा गर्ल्स कॉलेज होते हुए रेल्वे ट्रेनिग इन्स्टीट्युट सुखाडिया सर्कल में जाकर पार्किग करेगे 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal