आसपुर-युवती से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार, गल्ला जलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज


आसपुर-युवती से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार, गल्ला जलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

आसपुर सहित पूरे डूंगरपुर जिले में शांति -संभाागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन

 
aaspur

डूंगरपुर 14 सितंबर 2023 । ज़िले के आसपुर उपखंड क्षेत्र के बनकोड़ा में बुधवार शाम एक युवती से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई की शिकायत पर दोवड़ा थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं, गल्ला जलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन ने बताया कि आसपुर उपखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेरी सभी से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

सरकारी वाहन में तोड़फोड़ और धार्मिक स्थल पर आगजनी कोरी अफवाह- संभागीय आयुक्त

संभागीय आयुक्त पवन ने बताया कि सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और धार्मिक स्थल पर आगजनी की घटना महज अफवाह है। किसी धार्मिक स्थल पर आगजनी नहीं हुई। वहीं, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और तीन बाइक जलाने के भी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। उधर, बुधवार देर शाम आसपुर में एक गल्ला जलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर पुलिस-प्रशासन की नजर, अफवाह फैलाने पर होगी जेल

बांसवाड़ा रेंज आईजी एस. परिमाला ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है। ड्रोन के माध्यम से भी पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण आसपुर उपखण्ड क्षेत्र की सीमा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसकी पालना करवाई जाएगी।

सामाजिक संगठनों ने सराही पुलिस की भूमिका

गुरूवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन और आईजी एस. परिमाला से मिलकर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से पूरे प्रकरण में पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की। गुरूवार को बनकोड़ा में संभागीय आयुक्त और आईजी ने सीएलजी सदस्यों और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर भविष्य में भी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal