हाईटेक हुआ पेंशन विभाग


हाईटेक हुआ पेंशन विभाग

नए पेंशन प्रकरण ऑनलाइन भरने के निर्देश

 
pension office udaipur

उदयपुर 8 जुलाई 2022 । पेंशन विभाग द्वारा समस्त विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि विभागीय कार्मिकों के नवीन पेंशन प्रकरण ऑनलाइन की प्रस्तुत किए जाएं।

विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि विभागों को कहा गया है कि 1 जुलाई के बाद से पारिवारिक  व संशोधित पेंशन प्रकरणों के अलावा समस्त नवीन पेंशन प्रकरण ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाएंगे और उनका निस्तारण भी ऑनलाइन ही किया जाएगा।  

लंबित पेंशन प्रकरण हुए शून्य

पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज के निर्देशन में उदयपुर पेंशन कार्यालय प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रहा है। भारती राज ने बताया कि पिछले सप्ताह तक कार्यालय में कुल 248 नवीन पेंशन प्रकरण प्राप्त हुए थे। इन समस्त प्राप्त पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करते हुए लंबित पेंशन प्रकरण की संख्या शून्य कर दी है। 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से पिछले सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को नवीन पेंशन प्रकरणों की पेंडिंग संख्या शून्य रही है, जो राजस्थान के समस्त पेंशन कार्यालय में एक रिकॉर्ड है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal