पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई


पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

 
pensioners scheme

उदयपुर 15 मई 2024। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले में समस्त पात्र लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन कराने की अवधि बढाकर 31 मई कर दी है। 

विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि सभी को सत्यापन कराना आवश्यक है। सत्यापन के अभाव में भुगतान को रोका जा सकता है। 

भटनागर ने यह भी बताया कि अब तक उदयपुर में 83.34 प्रतिशत पेंशनर्स ने ही वार्षिक सत्यापन कराया है। शेष पेंशनर्स लाभार्थी इस बढी हुई अवधि में अपने निकटतम ई-मित्र पर जाकर या राज एसएसपी फेस आईडी ऐप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 

पेशनर्स के फिंगर प्रिंट नहीं आने की स्थिति में पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में उपखंड अधिकारी को पेशनर का आधार, जनाधार अपलोड करा कर सत्यापन करा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal