पीएफ विभाग का ‘‘निधि आपके निकट शिविर’’ 27 जून को संभाग के जिला मुख्यालयों पर


पीएफ विभाग का ‘‘निधि आपके निकट शिविर’’ 27 जून को संभाग के जिला मुख्यालयों पर

पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी, नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जनसुनवाई की जायेगी तथा मौके पर सुनवाई कर निदान का प्रयास किया जायेगा

 
epfo

उदयपुर 24 जून 2023। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश के माध्यम से विभिन्न जिला स्तर पर ‘‘निधि आपके निकट’’ शिविर प्रत्येक माह की 27 तारीख को जिला मुख्यालयों/तहसील मुख्यालयों पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जाना रहा है। 

उक्त शिविरों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों/ अंशदाताओं/ पेंशनरों/ नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर का प्रमुख उदेश्य सदस्यों/नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित कर उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना है।  

यह जानकारी देते हुऐ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। श्री कुंदन आलोक ने बताया कि उक्त शिविर में विभिन्न जिला क्षेत्र की संस्थानों के प्रतिनिधियों, पेंशनरों एवं अंशदाता सदस्यों को दावों की ऑनलाईन प्रक्रिया, पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी, नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जनसुनवाई की जायेगी तथा मौके पर सुनवाई कर निदान का प्रयास किया जायेगा। 

इस आयोजन हेतु जिला उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्ताडगढ़ प्रतापगढ़, डूॅंगरपुर एवं बॉसवाड़ा के लिए निम्न जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो दिये गये स्थानों पर होने वाले शिविर में शिकायतों / समस्याओं की जनसुनवाई कर उनका समुचित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। 

27 जून, 2023, मंगलवार को होने वाले निधि आपके निकट शिविर का आयोजन निम्नलिखित स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सॉय 5 बजे तक निम्नानुसार किया जा रहा है।  

  1. उदयपुर- दिनेश देवपुरा लेखाधिकारी 9460264411, जी. एल. नागदा निजी सचिव उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, हवेली मार्बल के पीछे (अरबन स्कवायर माल के सामने) सुखेर उदयपुर 
  2. राजसमंद- प्रेमचंद देशांतरी प्रवर्तन अधिकारी    9460251769, लौहित सनाढय शाखा पर्यवेक्षक सभागार, राजस्थान रोडवेज बस स्टैण्ड, धोइन्दा, राजसमंद
  3. डूंगरपुर- भेमराज मीणा प्रवर्तन अधिकारी    9166679897, मोहनलाल यादव एसएसए सभागार, राजस्थान सेवा संघ, उदयपुर रोड़, डूॅंगरपुर
  4. बॉसवाड़ा- लक्ष्मणलाल मीणा लेखाधिकारी 8003282074,    ललित भाटी शाखा पर्यवेक्षक    सभागार, बॉसवाड़ा सिंटैक्स लिमिटेड,, दाहौद रोड़, बॉसवाड़ा 
  5. प्रतापगढ़- जयप्रकाश पंडया प्रवर्तन अधिकरी 9414156851, भगवानदास शाखा पर्यवेक्षक मेसर्स अशोक जिनिंग फैक्ट्री, एमजी रोड़, प्रतापगढ
  6. चित्तौड़गढ़- अनिल जैन प्रवर्तन अधिकारी 9414289588,    शम्भूसिंह राजपूत शाखा पर्यवेक्षक मेसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया जिला चित्तौढ़गढ़
  7. भीलवाड़ा- अंकित शर्मा लेखाधिकारी 8005689897,    राजेन्द्र बोहरा शाखा पर्यवेक्षक मेसर्स बीएसएल लिमिटेड, रिको ग्रोथ सेंटर चित्तौड़ रोड़ भीलवाड़ा

अतः उपरोक्त जिला क्षेत्रों से जुड़े नियोक्ता, अंशदाता सदस्य, पेंशनर व्यक्तिशः शिविर  में उपस्थित होकर अपनी लिखित  समस्या/शिकायत के निदान हेतु आवेदन कर सकते है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal