Amnesty Scheme का लाभ देने शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे P.H.E.D. Office


Amnesty Scheme का लाभ देने शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे P.H.E.D. Office 

जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के हर संभव प्रयास

 
P H E D Udaipur

उदयपुर 23 मई 2024। राज्य सरकार की ओर से बकाया बिलों की ब्याज राशि में छूट को लेकर चलाई जा रही Amnesty Scheme के तहत कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (P.H.E.D.) के दफ्तर 25 एवं 26 मई (शनिवार एवं रविवार) को भी खुले रहेंगे।

P.H.E.D. के अधिशासी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय अखिलेशकुमार शर्मा ने बताया कि आमजन को एमनेस्टी योजना से लाभान्वित करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अंतर्गत नगर उपखण्ड पंचम फतहसागर, उपखण्ड षष्ठम् सहेलियों की बाड़ी तथा नगर उपखण्ड सप्तम प्रतापनगर कार्यालय 25 व 26 मई को भी सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे। आमजन संबंधित कार्यालयों में संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के हर संभव प्रयास 

अधिशासी अभियंता शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिला प्रशासन तथा विभागीय उच्चाधिकारी लगातार जलापूर्ति व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। नगर उपखण्ड द्वितीय क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और आमजन के माध्यम से जलापूर्ति को लेकर मिलने वाले शिकायतों का यथासंभव त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर नरेश ओझा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिवक्तागण एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal