PM FME योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को 35% सब्सिडी
उदयपुर 10 दिसंबर 2025। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत् “प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना” (PM FME) के क्रियान्वयन को लेकर कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के सभागार में मंगलवार को प्रातः 11 बजे कार्याशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि उक्त योजना के अर्न्तगत सूक्ष्म उद्योग लगाने पर सरकार 35 प्रतिशत सबसिडी देती है। जिसमें क्रमशः फलों और सब्जियों के उत्पाद, अनाज और दालों के उत्पाद, दुग्ध उत्पाद, तिलहन उत्पाद, पशु आहार उत्पाद, बेकरी उत्पाद, अन्य खाद्य उत्पाद उद्योग लगाकर योजना का लाभ ले सकते है।
योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र लोग जिला रिसोर्स पर्सन (DRP)/CA के सहयोग से आधार कार्ड, पैन कार्ड, उद्यमों के पंजीकरण, पते का प्रमाण-पत्र 6 माह के बैंक स्टेटमेन्ट सहित व्यवसाय स्वामित्व प्रमाण-पत्र के जरिये आवेदन कर सकते है।
उक्त कार्यशाला में मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के समस्त व्यापार मण्डल/संघ के अध्यक्षों एवं व्यापारियों तथा उद्यमियों ने भाग लेकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
#PMFME #AatmanirbharBharat #UdaipurNews #RajasthanUpdates #FoodProcessingIndustry #UdaipurBusiness #RajasthanSchemes #GovtSubsidy #APMCUdaipur #UdaipurDevelopment
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
