उदयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्था


उदयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्था

शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मोबाईल पार्टियां / लेडी पैट्रोल टीमे लगाई गई है

 
new year eve

उदयपुर 30 दिसंबर 2024। कल दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को उदयपुर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न होटल, वाटिकाओ, गार्डन, रिसोर्ट इत्यादि में नववर्ष आयोजन के दौरान अत्यधिक भीड-भाड होने की संभावना होने से शहर में विशेष पुलिस प्रबन्ध किये है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया शहर के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर नाकाबन्दी की जाएगी जिसमे ब्रेथएनालाईजर से चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों व तेज गति से वाहन चलाने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जावेगी। शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु मोबाईल पार्टियां / लेडी पैट्रोल टीमे लगाई गई है।

यातायात के सुगम संचालन हेतु अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। काला किवाड, देवाली, फतहसागर, रानी रोड व शहर में मोटरसाईकिलों को तेजगति से चलाकर स्टंट करवाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अवैध शराब की बिकी करने वाले व रात्रि 08:00 पी. एम. के बाद शराब की बिकी करने वाले लाईसेंसधारी / गैर लाईसेंसधारी दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जायेंगे। इनके अलावा शहर में गठित की गई मोबाईल पार्टियों द्वारा जगह-जगह आकस्मिक चैकिंग कर अवैध गतिविधिया पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। 

सर्वोच्च न्यायालय तथा राज्य सरकार द्वारा ध्वनि प्रसारण यंत्रो के उपयोग के संबंध में जारी प्रतिबंधों की पालना करवायी जाएगी । नववर्ष की पार्टियों में अवैध शराब व नशीले पदार्थ परोसने वाले हॉटल / रिसोर्ट मालिक / प्रबंधक व पार्टी में उपस्थित व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। 

आमजन से अपील है कि अशान्ति फैलाने वाले तत्वों की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम को दे ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। शहर में पर्यटकों की सुविधा के लिये वन-वे किया गया है। |

  1. पटेल सर्कल से चारपहिया वाहन किशनपोल, गवर्नमेन्ट प्रेस, पाला गणेशजी की तरफ नही जा सकेंगे ।
  2. जगदीश चौक से समस्त प्रकार के चारपहिया / तीन पहिया वाहन हाथीपोल की तरफ आ सकेंगे ।
  3. जगदीश चौक से समस्त प्रकार के चारपहिया / तीन पहिया वाहन पर्यटन थाना, रंगनिवास की तरफ नही जा सकेंगे ।
  4. हाथीपोल से समस्त प्रकार के चारपहिया / तीन पहिया वाहन घंटाघर, जगदीश चौक की तरफ नही जा सकेंगे ।
  5. अम्बामाता चौक व ब्रहमपोल गेट से चारपहिया वाहन जाडा गणेशजी व चांदपोल की तरफ नही आ सकेंगे।
  6. समस्त प्रकार के चारपहिया / तीन पहिया वाहन अरावली वाटिका व अम्बावगढ होते हुये जाटवाडी/नयी पुलिया होते हुये चांदपोल, जाडा गणेशजी, अम्बापोल व ब्रहमपोल, अम्बामाता चौक की तरफ जा सकेंगे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal