घर पर आया मतदान बूथ, बुजुर्गों व निःशक्तजनों ने खुशी-खुशी निभाया अपना फर्ज


घर पर आया मतदान बूथ, बुजुर्गों व निःशक्तजनों ने खुशी-खुशी निभाया अपना फर्ज

अब तक 2394 ने लोकतंत्र के प्रति निभाया अपना दायित्व

 
home voting

उदयपुर 17 नवंबर 2023 । विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए जारी होम वोटिंग में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जन उत्साह के साथ लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग के मतदान दल पूर्ण मुस्तैदी के साथ पहाड़ो, नदी नालों को पार करते हुए मतदाताओं तक पहुंच रहे है। घर पर आए मतदान बूथ व सुविधाएं पाकर बुजुर्ग व निःशक्तजन भी खुशी-खुशी अपना फर्ज निभाते हुए निर्वाचन विभाग की इस व्यवस्था को सराह रहे है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी इस प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक 2394 चिन्हित मतदाता होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे मतदान कर चुके हैं। शुक्रवार को उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 706 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। होम वोटिंग का प्रथम चरण 14 से 19 नवंबर तक जारी है। प्रथम चरण के तीसरे दिन शुक्रवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालयों से होम वोटिंग टीम अपने निर्धारित रूट चार्ट पर रवाना हुई। टीमों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के घर पहुंच कर उनसे मतदान कराया। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर, मतदान टीम, वीडियोग्राफर सहित संबंधित बीएलओ एवं प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कहां कितना मतदान

होम वोटिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में शुक्रवार को 75 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इसमें 64 वरिष्ठ नागरिक व 11 दिव्यांगजन शामिल रहे। गोगुन्दा में अब तक कुल 271 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। झाड़ोल में 84 वरिष्ठ नागरिक व 13 दिव्यांगजन सहित कुल 97 लोगों ने मतदान किया। इसके साथ झाडोल में अब तक कुल 292 चिन्हित मतदाताओं ने मतदान किया है। 

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में 84 मतदाताओं ने वोटिंग की। इसमें 66 बुजुर्ग व 18 दिव्यांगजन शामिल रहे। यहां अब तक कुल 302 लोगों ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया। उदयपुर ग्रामीण में 59 बुजुर्ग व 05 दिव्यांगजन सहित कुल 64 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। यहां अब तक 209 लोग मतदान कर चुके हैं। 

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में 86 बुजुर्ग और 9 दिव्यांगजन सहित कुल 95 ने होम वोटिंग की। अब तक यहां कुल 322 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। मावली में 76 मतदाताओं में 65 बुजुर्ग और 11 दिव्यांगजन शामिल रहे। मावली में अब तक कुल 305 मतदाता होम वोटिंग कर चुके हैं। 

वल्लभनगर में 152 बुजुर्ग और 16 दिव्यांगजन सहित सर्वाधिक 168 मतदाताओं ने वोटिंग की। वल्लभनगर में अब तक 543 लोग मतदान कर चुके हैं। इसी प्रकार सलूम्बर में 44 बुजुर्ग व 3 दिव्यांगजन सहित कुल 47 जनों ने मतदान किया। सलूम्बर में अब तक कुल 150 मतदाता घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दे चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal