उदयपुर 15 नवंबर 2023। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत निर्वाचन विभाग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाई होम वोटिंग की मुहिम साकार होती दिख रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं आदिवासी अचंल में दुर्गम डगर पर भी मतदानकर्मी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए है और दूर-सुदूर ग्रामीण अंचल में मतपेटी कंधे पर लेकर 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं आ सकते, उन तक पहुंचकर निर्वाचन विभाग की मंशा को पूर्ण करने में जुटे हुए है।
गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि बुधवार को विधानसभा मुख्यालय के करीब 60 किमी दूर स्थित पालछा गांव में पहाड़ी क्षेत्र में करीब डेढ किमी का पैदल सफर तय करते हुए मतदान दल लगभग 90 वर्षीय हमेरा के घर पहुंचा। निर्धारित मतदान प्रक्रिया के अनुसार हमेरा से होम वोटिंग करवाई गई। हमेरा ने इस बार मतदान की सुलभता एवं निर्वाचन विभाग की इस प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि मै कई वर्षों से पहाड़ी पर स्थित अपने घर से नीचे नहीं उतरा हूं और लोकतंत्र के पर्व से अछूता रहा हूं लेकिन इस बार मुझे मेरा अधिकार घर बैठे मिला इसके लिए मै स्थानीय प्रशासन और
निर्वाचन विभाग का शुक्रगुजार हूं।
लम्बे अरसे बाद वोट डालकर मुस्कराई वैली
पालछा गांव की एक और मतदाता 85 वर्षीय वैली के घर जब मतदान दल पहुंचा तो उत्सव का माहौल दिखा। उसने कहा कि मुझे याद ही नहीं कि मैने पिछली बार कब वोट डाला। लम्बे अरसे के बाद लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वैली प्रसन्न दिखी और उसने घर बैठे मतदान के लिए निर्वाचन विभाग एवं मतदान दल के अधिकारी-कार्मिकों का आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal