शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान


शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

मतदाता दलों का अंतिम प्रशिक्षण व रवानगी कल 

 
election
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

उदयपुर, 23 नवम्बर 2023 । विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत 25 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी शुक्रवार को होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा के नेतृत्व में विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी दिन भर प्रशिक्षण स्थल पर तैयारियां पूर्ण कराने में जुटे रहे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुराणा ने बताया कि शुक्रवार को मतदान दलों का प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र के झाडोल, गोगुन्दा, खेरवाड़ा एवं सलूम्बर के मतदान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी प्रारंभ होगी। दूसरे चरण में 11 बजे से मावली, वल्लभनगर, उदयपुर ग्रामीण और उदयपुर शहर क्षेत्र में निर्वाचन के लिए नियोजित कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा। इससे पूर्व गुरूवार को दिन भर प्रशिक्षण स्थल पर तैयारियां की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुराणा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, भण्डार प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश चौधरी, कोषाधिकारी शहर सीमा गितेश, राज्य स्तरीय मास्टर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा आदि उपस्थित रहे।

21.85 लाख मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि

उदयपुर विधानसभा आम चुनाव-2023 को मतदाता सूचियों और पूरक सूचियों के अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। उदयपुर जिले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य विधाता होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि खेरवाड़ा में सर्वाधिक 297606 मतदाता तथा सबसे कम उदयपुर शहर में 246369 मतदाता हैं। वहीं जिले में कुल मतदाताओं में से 1074130 महिला मतदाता हैं। पुरूषों की संख्या 1111110 है। जिले में 24 ट्रांसजेण्डर वोटर भी हैं। 

गोगुन्दा विधानसभा में 264791 मतदाता है। इसमें 135554 पुरूष, 129236 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेण्डर मतदाता है। झाडोल में कुल 273484 में से 140571 पुरूष, 132909 महिलाएं व चार ट्रांसजेण्डर वोटर हैं। खेरवाड़ा में कुल 297606 में से 151711 पुरूष, 145894 महिलाएं एवं एक ट्रांसजेण्डर मतदाता है।

उदयपुर ग्रामीण में कुल 285172 मतदाताओं में से 144055 पुरूष, 141108 महिलाएं व 9 ट्रांसजेण्डर, उदयपुर शहर में 246369 में से 123786 पुरूष, 122582 महिलाएं व एक ट्रांसजेण्डर, मावली में कुल 257997 मतदाताओं में से 130507 पुरूष, 127485 महिलाएं व 5 ट्रांसजेण्डर, वल्लभनगर में कुल 264696 में से 134661 पुरूष, 130033 महिलाएं व दो ट्रांसजेण्डर तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में कुल 295149 मतदाताओं में से 150265 पुरूष, 144883 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal