उदयपुर/जयपुर 1 फ़रवरी 2025। देर रात राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 IAS, 24 IPS, 34 IFS और 113 RAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
इस आदेश के तहत उदयपुर के कलेक्टर अब नमित मेहता होंगे। नमित मेहता को भीलवाड़ा जिले से ट्रांसफर कर उदयपुर ज़िले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीँ संभाग के भीलवाड़ा ज़िले की कमान सलूंबर के कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को सौंपी गई है जबकि सलूंबर ज़िले के कलेक्टर अवधेश मीणा होंगे। उदयपुर के कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को जयपुर में संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सौपी गई है।
इसी प्रकार प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर की संभागीय आयुक्त बनाया गया है। प्रज्ञा केवलरमानी अभी टीएडी संभागीय आयुक्त की ज़िम्मेदारी निभा रही थी। उनके स्थान पर टीएडी संभागीय आयुक्त की ज़िम्मेदारी अब शक्ति सिंह राठौड को दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी (गिर्वा) सुश्री रिया डाबी को उदयपुर ज़िला परिषद् के सीईओ की ज़िम्मेदारी दी गई है। जबकि उपखण्ड अधिकारी (गिर्वा) की ज़िम्मेदारी सोनिका कुमारी को दी गई है। वहीँ शुभम अशोक को उपखण्ड अधिकारी (गोगुन्दा) की ज़िम्मेदारी दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal