कोविड वेक्सीन प्रबंधन के लिए उदयपुर में तैयारियां शुरू


कोविड वेक्सीन प्रबंधन के लिए उदयपुर में तैयारियां शुरू

कलक्टर ने किया 30 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन

 
कोविड वेक्सीन प्रबंधन के लिए उदयपुर में तैयारियां शुरू
जिला टास्क फोर्स की बैठक आज

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 वेक्सीन के प्रबंधन के लिए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में 30 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

कलक्टर देवड़ा ने बताया कि 30 नवंबर को आयोजित विडियोकांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में गठित इस टास्क फोर्स के संयोजक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया गया है जबकि इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद सीईओ, आरएनटी कॉलेज प्राचार्य, नगरनिगम आयुक्त, यूआईटी सचिव, टीएडी परियोजना अधिकारी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी, आईसीडीएस उपनिदेशक, संयुक्त श्रम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व द्वितीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जिला खेल अधिकारी, खनि अभियंता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय रेल्वे प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी व यूनिसेफ प्रतिनिधि, आईआईएम उदयपुर प्रतिनिधि, एनसीसी व एनवाईके प्रतिनिधि, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुग, जगदीश मंदिर पुजारी हुकुमराज, अंजुमन दारूल ए इस्लाम सदर वक्फ बोर्ड, तथा चेटक सर्कल चर्च के पादरी इम्मानुअल डामोर को सदस्य बनाया गया है।  

उन्होंने बताया कि जिला टास्क फोर्स की कमेटी कोविड-19 वैक्सीन के परिवहन, प्रबंधन, उपयोग एवं रखरखाव की निगरानी करेगी। यह कमेटी समय-समय पर बैठक आयोजित कर बैठक आयोजित कर वैक्सीन को आमजन तक पहुंचाने में होने वाली परेशानियों का निराकरण भी करेगी।

ब्लॉक टास्क फोर्स गठन के निर्देश:

इधर, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभियान के सफल संचालन के लिए अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन करें एवं समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर सूचित करें।

जिला टास्क फोर्स की बैठक आज:

कलक्टर देवड़ा ने बताया कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal