वल्लभनगर राजसमन्द समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी


वल्लभनगर राजसमन्द समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए किया संबोधित

 
वल्लभनगर राजसमन्द समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी

उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन हो: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उदयपुर, 11 फरवरी 2021। उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज और मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने उपचुनाव में कोविड प्रोटोकॉल के साथ आदर्श आचार संहिता और एमसीएमसी ( मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी ) के प्रावधानों की पूर्ण रूप से पालना करवाने के लिए जिला स्तर पर गठित समितियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

पूरे जिले के लिए होगी आदर्श आचार संहिता

गुप्ता ने बताया कि राज्य में चार जिलों की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण जिले में लागू होगी। वीसी के दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से अजय असवाल ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों तथा हरिशंकर गोयल ने विज्ञापन अधिप्रमाणन और पेड न्यूज मॉनिटरिंग की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

गोयल ने बताया कि उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बुनकर, एडीएसपी अनंत कुमार, एसीईओ शैलेश सुराणा सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal