9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर


9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर

जिला विधिक विधिक सेवा ने बार एसोसिएशन मावली, वल्लभनगर एवं भींडर के अधिवक्ता के साथ बैठक आयोजित 
 
lok adalat

उदयपुर 1 दिसंबर 2023। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में दिनांक 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

श्रीमान कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेलिया आयोजित की जा रही है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए न्यायिक अधिकारीगण एवम् प्रशासनिक अधिकारीगण की मीटिंग ली जा रही है। 

इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली, भींडर एवं वल्लभनगर के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई। 

इस अवसर पर श्रीमान महेंद्र कुमार टांक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर, श्रीमान जफर अहमद कुरेशी न्यायिक मजिस्ट्रेट भींडर एवम् श्रीमती साक्षी शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली द्वारा भी अधिवक्तगण से चर्चा करते हुए डोर स्टेप काउंसलिंग की गई।

कुलदीप शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण को निस्तारित करवाना चाहता है तो वह संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर निवेदन कर सकता है 

समिधा बाल गृह मावली का औचक निरीक्षण 

सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशो के क्रम में कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा भगवान समिधा बाल गृह मावली का औचक निरीक्षण किया गया । 

कुलदीप शर्मा एडीजे ने बताया कि विधि से सरंक्षण एवम् आवश्यकता वाले बालको हेतु संचालित अनुदानित बालगृह में बच्चो हेतु शिक्षा, आवास, मूलभूत आवश्यकताओं, फर्स्ट एड किट, शौचालय,स्नानागर व्यवस्था, सुबह के नाश्ते, लंच, डिनर,निःशुल्क विधिक सहायता, पढ़ाई, मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। 

सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशो के क्रम में उपकारागृह मावली एवम्  कानोड़ का निरीक्षण किया गया । मावली उप कारागृह के निरीक्षण दौरान पाया गया की उप  कारागृह की क्षमता 25 बंदी है जिसकी जगह 37 बंदियों को रखा गया है । जेल में पीने के पानी का टीडीएस बहुत ज्यादा होने एवम् आर ओ लगा नही होने से बार बार पेट दर्द की शिकायत होना पाया गया । इस संबध में जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal