उदयपुर 9 अप्रैल 2025। ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लू-तापाघात से बचाव के लिए हर संभव बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में हीट वेव से न केवल मनुष्य अपितु पशु-पक्षी भी प्रभावित न हों। इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिष्चित की जाएं। हीट वेव प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज़िला कलक्टर मेहता बुधवार को डीओआईटी सभागार में हीट वेव प्रबंधन को लेकर ज़िला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हीट वेव को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी पर चर्चा करते हुए पीएचईडी, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन, पंचायतीराज व नगरीय निकाय विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुनिष्चित करें कि जिले में हीटवेव के चलते किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो।
वीसी में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य, पीएचईडी एसई ललित नागौरी, एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
यह दिए निर्देश
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal