गोगुंदा में उदयसिंह जी की छतरी का सरंक्षण


गोगुंदा में उदयसिंह जी की छतरी का सरंक्षण

 
udaisingh ji ki chatri

भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक), उदयपुर चैप्टर और अखिल भारतीय विरासत सरंक्षण एवं जीर्णाेद्धार समिति के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप के राजतिलक स्थल गोगुंदा में रविवार को प्रथम चरण में महाराणा उदयसिंह जी की छतरी स्थल को साफ सुथरा कर सरंक्षण कार्य किया गया।

इंटैक उदयपुर चैप्टर के संयोजक डॉ. ललित पांडेय ने बताया कि अगले चरण में महाराणा उदयसिंह जी के पिताजी महाराणा खेताजी छतरी स्थल को साफ सुथरा कर संरक्षित किया जाएगा। डॉ. पांडेय ने बताया कि महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल गोगुंदा के स्मारकों की साफ-सफाई, जीर्णाेद्धार एवं संरक्षण कार्य  चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।

इस अवसर पर इंटैक के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, विरासत को समर्पित बी एन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कमलसिंह राठौड़, इतिहासकार डॉ अजय मोची एवं बहादुरसिंह उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal