रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से चयन के लिए आवेदन आमंत्रित


रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से चयन के लिए आवेदन आमंत्रित

चिकित्सक, प्रसाविका, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर होगी अस्थाई भर्ती

 
Medical college teachers and resident doctors could go on indefinite strike from today

उदयपुर 27 सितंबर 2022 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सक, प्रसाविका, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन के रिक्त पदों को आवश्यक अस्थायी आधार (यूटीबी) पर भरने के लिए निर्धारित शर्ताें पर जिला कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से नियमानुसार मैरिट बनाकर लिया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामनिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य भवन, बड़ी उदयपुर में अपने समस्त दस्तावेज यथा शैक्षणिक एवं तकनीकी सहित आवश्यक दस्तावेज की एक स्वप्रमाणित छाया प्रति सेट मय बायोडेटा के बन्द लिफाफे में 30 सितंबर को सायं 6.00 बजे तक डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal