जिले के सार्वजनिक क्षेत्रों को करेंगे तंबाकू निषेध क्षेत्र


जिले के सार्वजनिक क्षेत्रों को करेंगे तंबाकू निषेध क्षेत्र

तंबाकू निषेध सप्ताह को लेकर चिकित्सा विभाग ने कसी कमर

 
Vendors take resolution to observe No Tobacco Day every month
कोटपा के उल्लंघन पर हो रहे धड़ाधड़ चालान, 31 को होगी विशाल रैली

उदयपुर 30 मई 2023 । सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने तंबाकू निषेध सप्ताह को लेकर सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की जन घोषणा ’युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु कारगर कदम उठाना’ तथा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे तंबाकू निषेध सप्ताह को लेकर वृहद स्तर पर जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 

no tobacci day

उन्होंने बताया कि तंबाकू निषेध सप्ताह 25 से 31 मई तक मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके तहत 31 मई को जिला स्तर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लगभग 500 सहभागियों के साथ बड़ी रेली आयोजित होगी जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और लोगों को तंबाकू मुक्त रहने का संदेश देंगे।

हर वर्ष तंबाकू से जाती है हजारों जानें

सीएमएचओ ने बताया कि तंबाकू सेवन से विश्व में प्रतिवर्ष 92 लाख से भी अधिक लोगों की मृत्यु होती है। विश्व में मुंह से संबंधित कैंसर के रोगियों की संख्या सर्वाधिक भारत में है इसमें 90þ मुंह कैंसर तंबाकू सेवन के कारण होते हैं। भारत में तंबाकू सेवन से लगभग 2700 मृत्यु प्रतिदिन होती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी 50000 लोगों की मृत्यु प्रतिवर्ष तंबाकू सेवन से होती है। ऐसे में तंबाकू सेवन को लेकर लोगों में जागरूकता लाना बहुत आवश्यक है।

कोटपा के उल्लंघन पर हो रही सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिले में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 की पालना के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों एवं कार्य स्थलों पर धूम्रपान करना अपराध है। इसके अलावा धारा 6 (अ) के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू बेचना भी प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही धारा 6 (ब) के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना भी प्रतिबंधित है। जो भी व्यक्ति तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने भी जारी किए दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि 25 मई को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी हो चुकी है जिसमें कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के दायित्व किए गए हैं। तंबाकू निषेध सप्ताह जिला एवं ब्लॉक स्तर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत कोटपा अधिनियम की धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है एवं अधिकाधिक चालान किए जा रहे हैं जिससे लोगों में सकारात्मक संदेश जा सके। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एवं हुक्का बार पर भी कार्रवाई के प्रयास भी जारी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal