geetanjali-udaipurtimes

अब QR Code से करें असली-नकली मदिरा की पहचान

राज एक्साईज सिटीजन ऐप
 | 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2025 । प्रदेश में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम एवं हानिकारक मदिरा के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए आबकारी विभाग द्वारा तैयार करवाया गया होलोग्राम स्टीकर जांच पर आधारित ‘‘राज एक्साईज सिटीजन’’ मोबाईल ऐप काफी उपयोगी है। इस ऐप के माध्यम से मदिरा बोतल के संबंध में पूर्ण सूचना मदिरा क्रेता अथवा उपभोगकर्ता को रियल टाईम में प्राप्त हो जाती है।  

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अनाधिकृत स्त्रोत से क्रय की गई मदिरा जहरीली व जानलेवा साबित हो सकती है अतः उपभोगकर्ता को जागरूकता के साथ अधिकृत अनुज्ञाधारी मदिरा दुकान से ही मदिरा क्रय करनी चाहिए। 

इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा तैयार करवाया गया मोबाईल ऐप ‘‘राज एक्साईज सिटीजन’’ को मोबाईल में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड को स्केन करने अथवा बोतल पर अंकित क्यूआर नम्बर दर्ज करने पर मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, बैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है। इस प्रकार मदिरा क्रेता को अधिकृत मदिरा, वास्तविक मूल्य सहित उपयोगी जानकारी रियल टाईम में प्राप्त हो जाती है।

QR Code

ऐप डाउनलोड कैसे करें

आबकारी विभाग के ‘‘राज एक्साईज सिटीजन’’ मोबाईल ऐप को कोई भी व्यक्ति गूगल में सर्च करने पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्केन कर वांछित अनुमति प्रदान कर डाउनलोड कर उपयोग में ले सकता है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की वेबसाईट के मुख पृष्ट पर स्केन क्यूआर कोड टू डाउनलोड सिटीजन ऐप के क्यूआर कोड लिंक को स्केन करने पर भी मोबाईल के माध्यम से उक्त ऐप को डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। ऐप को ओपन करने पर स्केन क्यूआर कोड एवं एन्टर क्यूआर नम्बर के ऑप्शन में से किसी भी आप्शन को चुन कर मदिरा बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर को स्केन अथवा बोतल का क्यूआर नम्बर दर्ज करने पर उक्त मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, बैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है।

आबकारी आयुक्त नकाते ने बताया कि प्रदेश में उक्त ऐप के प्रचार-प्रसार से जागरूकता आएगी और अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक लगाने में भी सहायता मिलेगी। अनाधिकृत मदिरा होने एवं अधिकतम मूल्य से अधिक की मांग किए जाने पर संबंधित जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 18001806436 या ई मेल पर सूचना दी जा सकती है। सूचना पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।