जयपुर 14 अक्टूबर 2025। राजस्थान में लाखों पेंशनभोगियों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) को अपने स्तर पर बंद नहीं करेगी।
इससे पूर्व विभाग के निदेशक आशीष मोदी के आदेश के बाद सालाना 24 हजार रुपए बिजली का बिल भरने वाले 3 लाख पेंशनर्स की पेंशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इन अटकलों पर विराम लगा लगाते हुए इस आदेश के दो दिन बाद ही विभाग ने इस मामले में यू टर्न ले लिया है और पेंशन रोकने के आदेश को वापस लेते हुए कलक्टरों को आदेश दिए कि ऐसे पेंशनर्स को यह पेंशन छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।
उल्लेखनीय है की राजस्थान में सात तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 92 लाख लोगों को प्रतिमाह 1 हजार करोड़ रुपए पेंशन मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार विभाग तीन महीने से इस योजना से अपात्र लाभार्थियों को हटाने की मशक्कत में जुटा है। विभाग ने पेंशनर्स का सालाना बिजली बिल भरने का डेटा बिजली कंपनियों से लिया। 3 लाख पेंशनर्स ऐसे सामने आए जिन्होंने सालाना 24 हजार रुपए बिजली का बिल भरा। इससे स्पष्ट हो गया कि जिसने 24 हजार बिल भरा उसकी वार्षिक आय 48 हजार रुपए से ज्यादा है और वह अपात्र होकर भी पेंशन ले रहा है।
स्वेच्छा से पेंशन छोड़ने की अपील
मंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार किसी की पेंशन बंद नहीं कर रही है, बल्कि एक गिव अप अभियान (Give Up Campaign) शुरू किया गया है। इसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से स्वेच्छा से अपनी पेंशन छोड़ने की अपील की जा रही है, ताकि जरूरतमंद और पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal