राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नए जज


राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नए जज

राजस्थान हाई कोर्ट में जजों के 50 पद स्वीकृत हैं

 
Rajasthan High Court

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने हाल ही में हुई मीटिंग में राजस्थान हाई कोर्ट के लिए तीन जजों के ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। इनमें गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जे दवे, पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा और तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण का नाम शामिल है।

हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट में ट्रांसफर नहीं करने और वैकल्पिक तौर पर उनका ट्रांसफर कर्नाटक हाई कोर्ट में करने का आग्रह किया था। लेकिन कॉलेजियम ने उनका यह आग्रह नामंजूर करते हुए उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश को बरकरार रखा है।

राजस्थान हाई कोर्ट में जजों के 50 पद स्वीकृत हैं। इनमें से मौजूदा समय में हाई कोर्ट के सीजे सहित 34 जज ही कार्यरत हैं। और 16 पद अभी भी खाली चल रहे हैं। यदि तीनों जज नियुक्त होते हैं तो फिर भी 13 पद खाली रहेंगे।



 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal