राजस्थान-मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के राज्यपाल आएंगे उदयपुर


राजस्थान-मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के राज्यपाल आएंगे उदयपुर 

इस बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमा विवाद से लेकर अन्य जो भी समस्याएं हो रही है। उसको लेकर चर्चा की जाएगी और मिल बैठकर समाधान भी किया जाएगा।

 
ff

राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उदयपुर में 7 जुलाई को बैठक होगी। जिन जिलों में विवाद चल रहे हैं, उनको निस्तारित करने के लिए दोनों राज्यों के राज्यपाल बैठक में शामिल होंगे। इसमें 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी भाग लेंगे। इधर, उदयपुर के प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

सात जुलाई को उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक में शामिल होंगे

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सात जुलाई को उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अधिकारियों की बैठक ली और इस आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि बैठक की व्यवस्थाओं के माध्यम से राजस्थान की अच्छी छवि जाए इस बात का ख्याल रखते हुए पुख्ता प्रबंध किए जाए। बैठक में दोनों राज्यपाल की यात्रा को लेकर प्रोटॉकाल, आने वाले अधिकारियों के आवास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी निर्देश दिए।

इस बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमा विवाद से लेकर अन्य जो भी समस्याएं हो रही है। उसको लेकर चर्चा की जाएगी और मिल बैठकर समाधान भी किया जाएगा।

इन जिलों के कलेक्टर-एसपी आएंगे
राजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा जिलों के कलेक्टर-एसपी भाग लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal