geetanjali-udaipurtimes

राजस्थान पुलिस के अफसरों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

आरपीएससी में हुई पदोन्नति समिति की बैठक

 | 

राजस्थान पुलिस के अफसरों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। 62 आरपीएस अफसरों का होगा प्रमोशन, वायरलेस सेवा के 6 अफसरों की पदोन्नति होगी। 

आरपीएससी में हुई पदोन्नति समिति की बैठक में आरपीएस की तीन स्केल के लिए हुई DPC सलेक्शन, सुपर टाइम स्केल के लिए हुई DPC हायर, सुपर टाइम स्केल का रिव्यू किया गया। जिसमे आरपीएस के 62 अफसरों को मिलेगी पदोन्नति, वायरलेस डायरेक्टर, SP, एएसपी के 2-2 पदों पर प्रमोशन होगा  

वहीँ कुछ अधिकारियों के लिफापे सीलबंद किये गए। आरपीएससी सदस्य जसवंत राठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में DPC DGP उमेश मिश्रा, विशिष्ट सचिव गृह अर्चना सिंह शामिल हुए। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal