गरीबों के हक के लिए राजसमंद कलक्टर हसीजा का असाधारण प्रण
राजसमंद 18 जनवरी 2026। प्रशासनिक हल्के में ज़िला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा का एक प्रण चर्चा का विषय बना हुआ है। सुशासन का संदेश देते हुए गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों को समय पर उनका हक दिलाने के लिए ज़िला कलक्टर ने स्पष्ट शब्दों में सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पालनहार योजना, पेंशन सत्यापन और NFSA के सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण इसी माह अनिवार्य रूप से किया जाए। निरंतर सभी विकास अधिकारियों, तहसीलदार के माध्यम से समीक्षा की जाए और कोई भी पात्र वंचित न रहे।
ज़िला कलक्टर हसीजा ने कहा कि जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है, उनका पालनहार सत्यापन 28 जनवरी तक हर हाल में पूरा हो। जो वृद्ध, दिव्यांग और निराश्रित पेंशन के लिए तरस रहे हैं, उनका सत्यापन इसी माह हो और जो गरीब परिवार गेहूं के इंतजार में हैं, उन्हें NFSA का लाभ इसी माह मिलना चाहिए।
दंड नहीं, प्रेरणा से बदलाव का प्रयास
ज़िला कलक्टर ने दंडात्मक कार्रवाई के बजाय प्रेरणा, उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के माध्यम से परिणाम लाने का सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सभी SDM इस माह गरीबों को उनके ये अधिकार नहीं दिला पाए, तो वे स्वयं जनवरी माह का वेतन नहीं लेंगे।
लेखाधिकारी को दिए वेतन रोकने के निर्देश
अपने प्रण को व्यवहार में उतारते हुए ज़िला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट के लेखाधिकारी प्रवीण सिंह को निर्देश दिए कि उनका (कलक्टर का) जनवरी माह का वेतन बिल तब तक नहीं बनाया जाए, जब तक सभी SDM शत प्रतिशत सत्यापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर देते।
अवकाश के दिन भी चला सेवा का अभियान
ज़िला कलक्टर के इस संकल्प के बाद शनिवार के अवकाश के दिन भी ज़िले के सभी उपखंड अधिकारी और प्रशासनिक अमला पालनहार, पेंशन सत्यापन और NFSA के लंबित प्रकरणों के निस्तारण में जुट गया। इससे यह उम्मीद जगी है कि इसी माह इन सभी योजनाओं के लक्ष्य पूरे होंगे और पात्र गरीबों को उनका अधिकार मिलेगा।
यह पहल एक ऐसे संवेदनशील और जिम्मेदार अधिकारी का उदाहरण है, जो अपने पद को नहीं, अपने कर्तव्य और मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देता है। राजसमंद में ज़िला कलक्टर का यह प्रण प्रशासनिक सेवा में जनकल्याण और नैतिक नेतृत्व की एक प्रेरणादायी मिसाल बनकर सामने आया है।
#Rajsamand #RajsamandNews #RajasthanNews #CollectorHasija #GoodGovernance #EthicalLeadership #PalanharYojana #NFSA #SocialWelfare #IAS #UdaipurDivision #Mewar #IndiaNews #InspiringLeadership #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
