राजसमन्द 88.05% पेंशन सत्यापन के साथ राज्य में अब प्रथम स्थान पर
ज़िला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के प्रण के बाद सुखद परिणाम
राजसमन्द 20 जनवरी 2026। ज़िला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन, पालनहार सत्यापन एवं एनएफएसए के लंबित आवेदनों के शत-प्रतिशत निस्तारण नहीं होने की स्थिति में जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं करने के प्रण के पश्चात उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पेंशन सत्यापन में राजसमन्द जिला अब राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
ज़िला परिषद् सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि रविवार की रिपोर्ट के अनुसार ज़िले में कुल 1,90,440 पेंशनधारक पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,67,688 पेंशनधारकों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रकार कुल पेंशनधारकों में से 88.05 प्रतिशत का सत्यापन हो चुका है, जिसके साथ ही राजसमन्द ज़िला राज्य में प्रथम स्थान पर है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्तमान में ज़िले में कुल 22,752 पेंशनधारकों का सत्यापन शेष है। इनमें 75 वर्ष से कम आयु के 5,567 पेंशनधारक शामिल हैं, जबकि 75 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 48 पेंशनधारकों का सत्यापन लंबित है। शेष 17,137 पेंशनधारक अन्य श्रेणियों में अप्रमाणित हैं।
सीईओ बैरवा ने बताया कि ज़िला कलक्टर के निर्देशन में शेष सभी पेंशनधारकों का सत्यापन इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं।
एक भी पात्र वंचित नहीं रहे -कलक्टर
ज़िला कलक्टर हसीजा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजनाओं के सत्यापन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 30 जनवरी तक ज़िले में एक भी पात्र पेंशनर सत्यापन से शेष नहीं रहना चाहिए।
ज़िला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायतवार लाभार्थियों की सूची ग्राम विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए तथा उनके द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य की दैनिक समीक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को भी सत्यापन कार्य का सीधे एवं नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को करेंगे सम्मानित -कलक्टर
ज़िला कलक्टर ने कहा है कि गणतंत्र दिवस से पूर्व शत-प्रतिशत पेंशनर सत्यापन पूर्ण करने वाले विकास अधिकारी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ पेंशनर सत्यापन कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मान प्रदान किया जाएगा।
ज़िला कलक्टर ने पालनहार योजना के सत्यापन को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। सर्वश्रेष्ठ पालनहार सत्यापन करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस से पूर्व शत-प्रतिशत पालनहार सत्यापन सुनिश्चित करने वाले खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।
21 को सीबीईओ देंगे प्रशिक्षण:
कलक्टर ने बताया है कि ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 21 जनवरी को शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें पालनहार पोर्टल पर अध्यापन प्रमाण पत्र अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे एक ही दिन में विद्यालय स्तर पर सत्यापन पूर्ण किया जा सके।
ज़िला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि दिनांक 23 जनवरी को विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाए, जिसकी जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आवश्यकता अनुसार विद्यालयों में ई-मित्र की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
ज़िला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
