राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 अक्टूबर को उदयपुर प्रवास पर


राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 अक्टूबर को उदयपुर प्रवास पर

रविवार को दो दिवसीय ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार का करेंगे उद्घाटन

 
rajasthan governor

उदयपुर 10 अक्टुबर 2025। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार (11 अक्टुबर) को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। वे सायं 6.30 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुचेंगे। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि राज्यपाल रविवार को प्रातः 10.30 बजे डबोक स्थित स्कुल ऑफ़ एग्रीकल्चर साईंसेंस के सभागार में  भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। 

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि तैयारियाॅ अंतिम चरण में है। समारोह पूर्व राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ़ऑनर दिया जायेगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार में लेाक निर्माण, महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता राज्य मंत्री डाॅ. मंजू बाघवार  करेंगी। मुख्य वक्ता प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद्ब के सदस्य प्रो. गौरव वल्लभ होंगे। अध्यक्षता गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाडा के कुलपति प्रो. के.एस. ठाकुर करेंगे। दो दिवसीय सेमीनार मे देश विदेश के 900 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद् भाग लेंगे।

आयोजन सचिव एवं भारतीय लेखांकन परिषद् के सचिव प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि प्रतिनिधियों का शनिवार से आना शुरू हो जायेगा। सभी प्रतिभागियों का एयरपोर्ट, रेल्वे व बस स्टेण्ड पर राजस्थानी परम्परा  के अनुसार स्वागत किया जायेगा। 

विद्यापीठ में पहली लिफ्ट का हुआ शुभारंभ

देश विदेश से आने वाले प्रतिभागियों को विद्यापीठ में किसी बात की कोई कमी न रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया। इसी को ध्यान में रखते हुए एग्रीकल्चर महाविद्यालय में शुक्रवार को पंडित के विधि विधान के साथ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर, प्रो. आईजे माथुर, प्रो. गजेन्द्र माथुर ने विद्यापीठ परिसर में स्थापित पहली लिफ्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया। 

सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन  

कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि रविवार को सायं 06 बजे से एगीकल्चर महाविद्यालय सभागार में देश विदेश से आये प्रतिभागियों के लिए संास्कृतिक संध्या का आायोज किया जायेगा जिसमें मांगणिया एवं पारम्परिक लेाक गायक भुटटेृ खान अपनी टीम के साथ लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। 

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. पारस जैन, डॉ. शिल्पा लोढ़ा, डाॅ. शिल्पा वर्डिया, डाॅ. अभय कुमार जारौली, डाॅ. युवराज सिंह राठौड, प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. अमी राठौड, डाॅ. रचना राठौड, सुभाष बोहरा, उमराव सिंह राणावत,  डाॅ. रोहित कुमावत, डाॅ. सौरभ सिंह, डाॅ. हिम्मत सिंह चुण्डावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags