कोरोना को मात देगी रेपिड रेस्पोंस टीम


कोरोना को मात देगी रेपिड रेस्पोंस टीम 
 

विशेषज्ञों ने दिया गहन प्रशिक्षण
 
कोरोना को मात देगी रेपिड रेस्पोंस टीम
आयुर्वेद, होम्योपथी व यूनानी चिकित्सक भी बनेंगे कोरोना कर्मवीर

उदयपुर 7 अप्रैल 2020। कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में कोरोना को मात देने रेपिड रेस्पोंस टीम तैयार की जा रही है जो पूरे जिले में आमजन को जागरूक करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए कारगर साबित होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा शहर के पांच निजी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों को कोरोना से लड़ने के तरीकों व पीडि़तों को बचाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण दौरान देश-विदेश में कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सकों द्वारा अपनाए गए विभिन्न तरीकों की विडियो फिल्म्स और साक्षात्कारों को भी दिखाया गया। विभिन्न  आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थियेटर में आयोजित इस प्रशिक्षण निजी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न रोग विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्नीशियंस आदि ने भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए कोरोना से जिलेवासियों को बचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


आयुर्वेद, होम्योपथी व यूनानी चिकित्सक भी बनेंगे कोरोना कर्मवीर, चिकित्सको का कोरोना प्रशिक्षण सम्पन्न

भारत सरकार के आयुष व स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार आयुर्वेद व राज्य सरकार के भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना महामारी में कार्य करने के संबंध में जिले के आयुुर्वेद, होम्योपेथिक, यूनानी चिकित्सको का एक दिवसीय प्रशिक्षण विडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से मास्टर ट्रेनर वैद्य शोभालाल औदिच्य ने सम्पन्न कराया।

वैद्य औदिच्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण कुल 7 सत्रों में सम्पन्न हुआ जिसमें आयुष चिकित्सको के रोल, समुदाय को दी जाने वाली सूचना, समुदाय की निगरानी, स्टिग्मा व डिसक्रीमिनेशन, विभिन्न समुदाय के नेटवर्क के साथ कार्य, व्यक्तिगत सुरक्षा,व अरबन क्षेत्र में कार्य करने हेतु जानकारी व प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियो के कोरोना को लेकर विभिन्न शंकाओं, प्रश्नों व जिज्ञासाआंे का समाधान कोरोना रेपिड रेस्पोन्स टीम के वैद्य संजय माहेश्वरी ने किया।

इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान वैद्य गिरजा शंकर जोशी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, वैद्य राजीव भट्ट सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग,आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के वैद्य रवि शर्मा, कलाश्रम महाविद्यालय के वैद्य संजय, होम्योपेथिक महाविद्यालय के डॉ. अमिया व जिले के विभागीय आयुर्वेद ,होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सक उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal