उदयपुर 10 फरवरी 2022 । जिले में आमजन की सुविधार्थ खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीएसपी एव नोन टीएसपी क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानों की रिक्तियों को भरने हेतु विज्ञप्ति जारी किया जाना प्रस्तावित है। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) बीजल सुराणा ने बताया कि जिले के 8 ब्लॉक में 55 नवसृजित व रिक्त राशन दुकानों के लिए यह विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
डीएसओ ने बताया कि यह सूची जिला रसद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इस सूची में अंकित सूचना या किसी बिन्दु पर किसी भी उचित मूल्य दुकानदार या आमजन को कोई आपत्ति हो तो वे 12 फरवरी सायं 5 बजे तक तक कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करवा सकते है।
डीएसओ ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित सूची अनुसार गोगुन्दा ब्लॉक के अजयपुरा, भादवी गुड़ा, ब्राह्मणों का कलवाना, छाली (ए), घाटा, काछबा, मोड़ी, नाल, नांदेशमा व रोयडा, झाड़ोल ब्लॉक के भेसाना, बिछिवाड़ा डी, झाझर की पाल, झाड़ोल डी, काडा, कोल्यारी बी, लथुनी, ओगणा सी, पानरवा, रोहीमाला, सेरा व उपली सिगरी, सलूंबर ब्लॉक के इडाणा, जेताणा, झरमाल व लोदा तथा कोटड़ा ब्लॉक में आक्यावड़, भूरी ढेबर, चापा की नाल, ढेडमारिया, गुरा ढेडमारिया, मालवीया, मण्डवाल, नयावास, साण्डमारिया बी व सावन का क्यारा क्षेत्र में रिक्त व नवसृजित राशन दुकानों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी।
वहीं लसाडिया ब्लॉक के आंजणी, धोलिया बी, कालीभीत सी, कुण ए, कुण सी, लकु का लेवा, शोभजी गुडा व टटाकिया, ऋषभदेव के कटेव, मगरा बावशी, पंड्यावाड़ा सी व सागवाड़ा डी, खेरवाड़ा के बडला ए, बायड़ी, डबायचा डी, ढीकवास सी व हर्षावाड़ा तथा सराड़ा के खरड व शक्तावतों का गुड़ा में रिक्त व नवसृजित राशन दुकानों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal