सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित


सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित

इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिये 8619863856 पर सम्पर्क कर सकते है
 
security official

उदयपुर 16 मई 2023 । जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एंव ग्लोबल इण्डिया स्किल डवलपमेन्ट के तहत व एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजन सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिये विभिन्न तहसील स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम कस आयोजन किया जाएगा।

वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 मई को राउमावि बडगांव व राउमावि भीण्डर में, 22 को राउमावि फतह स्कूल उदयपुर व राउमावि गोगुन्दा, 23 को राउमावि झाडोल व राउमावि जयसमंद, 24 को राउमावि खेरवाडा व राउमावि कोटड़ा, 25 को राउमावि लसाडिया व राउमावि मावली, 26 को राउमावि सलूंबर व राउमावि सेमारी, 27 मई राउमावि सराडा व राउमावि वल्लभनगर, 28 मई को राउमावि ऋषभदेव व राउमावि झल्लारा और 29 मई को राउमावि फलासिया में जिला उदयपुर में किया जा रहा है। 

इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिये 8619863856 पर सम्पर्क कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal