REET: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच परीक्षा आयोजित


REET: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच परीक्षा आयोजित

पहली पारी में 95.08% व दूसरी पारी में 96.03% रही उपस्थिति

 
REET 2025

उदयपुर 27 फरवरी 2025। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2025 गुरूवार से कड़े सुरक्षा इंतजाम और चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच प्रारंभ हुई। उदयपुर ज़िले में पहले दिन 55 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में 95% से अधिक उपस्थिति रही। ज़िला  कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रही।

परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा गुरूवार सुबह निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्रथम पारी में लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 95.08% उपस्थिति रही। वहीं अपराह्न 3 से 5.30 बजे तक द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हुई। इसमें 96.03% उपस्थिति दर्ज की गई। राठौड़ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा से 1 घंटे पूर्व तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान उनकी सघन जांच की गई।

परीक्षा के दौरान पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए विजिलेंस टीमों ने प्रत्येक केंद्र का दो-दो बार निरीक्षण किया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने-अपने अधीन परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का सघन पर्यवेक्षक किया।

ज़िला कलक्टर ने लिया जायजा

ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार सुबह गुरू गोविन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद परीक्षा समन्वयक एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़ तथा अतिरिक्त देवस्थान आयुक्त अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों से परीक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal