अजमेर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मसूदा के नांदसी में एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा संख्या- एक नांदसी विधानसभा क्षेत्र मसूदा में गुरुवार 2 मई को री- वोटिंग होगी। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या- 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के एक बूथ पर फिर से मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान कराने के बाद अजमेर में EVM मशीन जमा कराने लौट रहे थे इसी दौरान टीम से इस बूथ से संबंधित कागजात और सामग्री गुम हो गई थी। इसी के चलते दोबारा मतदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नानसी के बूथ संख्या -195 पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal