गणतंत्र दिवस 2022: संक्षिप्त व सादगी पूर्वक मना जिला स्तरीय समारोह


गणतंत्र दिवस 2022: संक्षिप्त व सादगी पूर्वक मना जिला स्तरीय समारोह

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 
26 january 2022

उदयपुर 26 जनवरी 2022 । गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार 26 जनवरी को भण्डारी दर्शक मण्डप (गांधी ग्राउण्ड) में उत्साह के साथ मनाया गया। 

parade

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

parade

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार का समारोह संक्षिप्त, गरिमामय एवं सादगीपूर्ण हुआ। 

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 27 व्यक्तियों का किया सम्मान
जिला स्तरीय समारोह में केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यों के लिए 27 व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव साहू, बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्ष नंदिनी सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गिरजा शंकर भोई, मनीष भोई व समयश पालीवाल, तैराक विधि सनाढ्य, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अनमोल खत्री, वरिष्ठ एवं लोक कलाकार प्रबुद्ध पांडे, स्वयंसेवक हेमंत कुमावत व प्रताप सिंह देवड़ा, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, वन्यजीव प्रेमी विक्रम सालवी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश चन्द्र कुमावत, राउमावि कल्याणपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश कुमार सालवी, राउमावि बगुरूवा सराडा के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद चौबीसा, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर मुदित माथुर, खान एवं भूविज्ञान विभाग के कनिष्ठ सहायक आनंद जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के प्रोटोकॉल लिपिक प्रकाश कुमावत, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के हेल्पर कारपेंटर मेहमूद अहमद, ग्राम पंचायत बड़गांव की उप सरपंच मीनाक्षी सुथार, नगर निगम के वरिष्ठ सहायक घनश्याम मेनारिया, डूंगरपुर की मॉडल डॉ. दिव्यांशी कटारा, राउमावि बछार के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद अशफाक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखाधिकारी मनोहर लाल सुखवाल, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी अजेन्द्र पुरी गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

samman

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान व परेड निरीक्षण किया गया। सुबह 9.15 बजे महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

शहीद परिजनों का सम्मान:


समारोह के दौरान केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

samman

republic day 2022

लोकप्रस्तुतियों में दिखा भारत का गौरव:
 

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह के दौरान भारतीय लोककला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन के निर्देशन में लोक कलाकारों ने ‘इण धरती रो म्हाने अभिमान रे‘ लोकनृत्य व चरी नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों की तालियां बटौरी।

dance

mlsu

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal